Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनकही चांदनी से अभी भी एक बात है,

अनकही चांदनी से अभी भी एक बात है,
                    आज तारों भरी रात है।
टिम टिम टिम टिम मन मेरा डोले,
सब है सही, कोई तो ये मुझे बोले,
जग मग जग मग देखे सपने सुहाने,
गले लग कर एक दूसरे के हो लें,
नींद नहीं आती, याद नहीं जाती,
नाचती आई ये तेरे ख्यालों की बारात है,
अनकही कहनी तुमसे भी एक बात है,
दिनों बाद आई आज तारों भरी रात है।

बाज सोया कहीं किसी और के सपने में,
भला ये भी कोई भली बात है!
 #रातकाअफ़साना #तारों_से_भरी_रात सा,
आज तेरे मेरे प्यार अधूरे से इकरार का।
यूं एक शाम तेरा मेरी दहलीज पर आना,
तुम्हे आता है रूठना और रूठों को मनाना।
#बाज तो अनाड़ी है बताए नहीं समझ पाता,
वो भी हरजाई है जो उंगली नहीं पकड़ाता।
मन में उसके भी वही है जो वो नहीं बताता,
हमारी कलम जितना दम काश जुबां में आता।
अनकही चांदनी से अभी भी एक बात है,
                    आज तारों भरी रात है।
टिम टिम टिम टिम मन मेरा डोले,
सब है सही, कोई तो ये मुझे बोले,
जग मग जग मग देखे सपने सुहाने,
गले लग कर एक दूसरे के हो लें,
नींद नहीं आती, याद नहीं जाती,
नाचती आई ये तेरे ख्यालों की बारात है,
अनकही कहनी तुमसे भी एक बात है,
दिनों बाद आई आज तारों भरी रात है।

बाज सोया कहीं किसी और के सपने में,
भला ये भी कोई भली बात है!
 #रातकाअफ़साना #तारों_से_भरी_रात सा,
आज तेरे मेरे प्यार अधूरे से इकरार का।
यूं एक शाम तेरा मेरी दहलीज पर आना,
तुम्हे आता है रूठना और रूठों को मनाना।
#बाज तो अनाड़ी है बताए नहीं समझ पाता,
वो भी हरजाई है जो उंगली नहीं पकड़ाता।
मन में उसके भी वही है जो वो नहीं बताता,
हमारी कलम जितना दम काश जुबां में आता।
baaj7076004173127

Baaj

New Creator