चारो दिशाओं से , खुशबू सी आई है, माता रानी लेकर संग ,अन्न धन भी लाई है, सुख ,समृद्धि ,रिद्धि और सिद्धि आई हैं पीछे पीछे, लेकर यश कीर्ति का जल ,हर घर आंगन को सीचें, लिया है नौ दुर्गा का रूप ,हर रूप में लगती भली हैं, शेर पर सवार होकर , माँ शेरो वाली चली हैं, हर आंगन में बिखेरेगीं माँ , भर भर सितारें, ख़ुशियों से रज रज जायेंगें , हर घर ,गली ,द्वारे , घर घर होगीं माँ की आराधना ,बजेंगे डमरू और मृदंग, सबकी झोली भरेगी मैया ,अन्न धन समृद्धि संग ।। -,पूनम आत्रेय ©poonam atrey #navratri Rameshkumar Mehra Mehra अदनासा- हिंदी भक्ति गाना