#तुम_चले_आना फूल खिल जायेंगे हजारों फिर, बस गुज़ारिश है तुम चले आना । ईद नज़दीक मुंतज़िर दिल है, बस ये चाहत है तुम चले आना । मुंतज़िर दिल उदास है मेरा, बाम पर चांद तुम चले आना । तुम चले आना कभी भी ख़्वाब में, बंदिशें होती ज़माने की नहीं। ©Shailesh Maurya #शैलशायरी #Flower #ईद TAMANNA NAIN(taani) सरकार गोरखपुरी