Nojoto: Largest Storytelling Platform

#मोदी जी ने दिया संदेश घर घर तक पहुंचाना है कोरोना

#मोदी जी ने दिया संदेश घर घर तक पहुंचाना है
कोरोना को भगाना है अपना देश बचाना है

चीन से उठी बीमारी जकड़ रही है दुनिया सारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषित किया इसको महामारी
जिस देश में आ जाती है ये कयामत 
वँहा घर घर से उठ रही है दुःखद किलकारी
एक दूसरे से ये फैलती सबको ये समझाना है
कोरोना को भगाना है अपने देश को बचाना है

काका ताऊ दादा दादी और सुन ले मेरे भाई
छुआछूत की इस बीमारी का ना टिका ना दवाई
भारी विपदा में घिर गया जगत सारा
थोड़े दिन तुम सब कृपया घर पर करो समाई
दूर से करो राम रमी ना हमें हाथ मिलाना है
कोरोना को भगाना है अपने देश को बचाना है

साफ सफाई और सामाजिक दूरी इसको दूर करने की कुंजी है
मेल मिलाप फिर हो जाएगा स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है
जिन देशों के हालात गम्भीर हुए है उनके
हर घर से #अपना_बचाव_खुद_करो' की आवाज गुंजी है
भीड़ को कम करो अगर अभी नहीं श्मसान जाना है
कोरोना को भगाना है अपने देश  बचाना है

सब्र ओर सहयोग सबको हर समय करना होगा
इस भयंकर आपदा से कुछ दिन हमें डरना होगा
जो मनमानी करता फिरे उसको समझाओ
इस महामारी से हर हाल में हमे तरना होगा
ना लड़ाई झगड़े से सबको प्रेम से बताना है
कोरोना को भगाना है अपने देश को बचाना है

सारे देश भारत का हौंसला बढ़ा रहे
अपना देश विजयी होगा आश वो लगा रहे
थोड़ा मोदी जी का साथ दो
लोगों के अंदर की ज्योत जला रहे
हमे भी अब देश का पूरा साथ निभाना है
कोरोना को भगाना है देश को बचाना है

सुन #बामल तुझे मैं थोड़ा बताता हूँ
देश में फैली कैसी बीमारी अवगत कराता हूं
राजा खुद प्रजा से हाथ जोड़ सहयोग मांगे
छोटी बात नहीं लाडले आज तुझे समझाता हूँ
घर पर रहो कुछ दिन अपने दिल को समझाना है
कोरोना को भगाना है अपना जीवन बचाना है
मोदी जी ने दिया सन्देश घर घर तक पहुंचाना है 
कोरोना को भगाना है विश्व को बचाना है।

🙏🙏 #जयहिंद  #जयभारत🙏🙏 #my_poem. #corona
#मोदी जी ने दिया संदेश घर घर तक पहुंचाना है
कोरोना को भगाना है अपना देश बचाना है

चीन से उठी बीमारी जकड़ रही है दुनिया सारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषित किया इसको महामारी
जिस देश में आ जाती है ये कयामत 
वँहा घर घर से उठ रही है दुःखद किलकारी
एक दूसरे से ये फैलती सबको ये समझाना है
कोरोना को भगाना है अपने देश को बचाना है

काका ताऊ दादा दादी और सुन ले मेरे भाई
छुआछूत की इस बीमारी का ना टिका ना दवाई
भारी विपदा में घिर गया जगत सारा
थोड़े दिन तुम सब कृपया घर पर करो समाई
दूर से करो राम रमी ना हमें हाथ मिलाना है
कोरोना को भगाना है अपने देश को बचाना है

साफ सफाई और सामाजिक दूरी इसको दूर करने की कुंजी है
मेल मिलाप फिर हो जाएगा स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है
जिन देशों के हालात गम्भीर हुए है उनके
हर घर से #अपना_बचाव_खुद_करो' की आवाज गुंजी है
भीड़ को कम करो अगर अभी नहीं श्मसान जाना है
कोरोना को भगाना है अपने देश  बचाना है

सब्र ओर सहयोग सबको हर समय करना होगा
इस भयंकर आपदा से कुछ दिन हमें डरना होगा
जो मनमानी करता फिरे उसको समझाओ
इस महामारी से हर हाल में हमे तरना होगा
ना लड़ाई झगड़े से सबको प्रेम से बताना है
कोरोना को भगाना है अपने देश को बचाना है

सारे देश भारत का हौंसला बढ़ा रहे
अपना देश विजयी होगा आश वो लगा रहे
थोड़ा मोदी जी का साथ दो
लोगों के अंदर की ज्योत जला रहे
हमे भी अब देश का पूरा साथ निभाना है
कोरोना को भगाना है देश को बचाना है

सुन #बामल तुझे मैं थोड़ा बताता हूँ
देश में फैली कैसी बीमारी अवगत कराता हूं
राजा खुद प्रजा से हाथ जोड़ सहयोग मांगे
छोटी बात नहीं लाडले आज तुझे समझाता हूँ
घर पर रहो कुछ दिन अपने दिल को समझाना है
कोरोना को भगाना है अपना जीवन बचाना है
मोदी जी ने दिया सन्देश घर घर तक पहुंचाना है 
कोरोना को भगाना है विश्व को बचाना है।

🙏🙏 #जयहिंद  #जयभारत🙏🙏 #my_poem. #corona