Unsplash जो कुछ जीवन से मिला,सब स्वीकार कर लिया, खुदा की मर्जी थी,इसलिए आपसे प्यार कर लिया । आपका मुझसे प्यार न करना,ये खुदा की मर्जी थी, आपको टूट के चाहा ये भी तो खुदा की मर्जी थी, खुदा की मर्जी को,मैंने हमेशा प्यार कर लिया, जो कुछ जीवन से मिला,सब स्वीकार कर लिया । बदनाम हुआ सरेआम,वो आपकी रुसवाई थी, अदा सब पे भारी पड़ी,वो आपकी अंगड़ाई थी। सारे इल्ज़ामात को मैंने,हँस के अंगीकार कर लिया, जो कुछ जीवन से मिला,सब स्वीकार कर लिया । ©ANIL KUMAR,) #lovelife #Love #loveshayri #anilkumar #Shaayari #anil_quotes #मेरीलेखनी✍️(अनिल कुमार)