Nojoto: Largest Storytelling Platform

*अबला से तू 'शक्ति' बन जा* घूम रहे है यहाँ जानवर,

*अबला से तू 'शक्ति' बन जा*

घूम रहे है यहाँ जानवर,इंसानो के वेशो में
जाने किसने जहर घोल दिया हमारे इन परिवेशों में,
कहते है हम विश्वगुरु है,सारी दुनिया को सिखलाया,
क्यों इज्जत गिरवी रख दी है देश और विदेशों में।।

निर्भया और अनगिनत प्रियंका रोज ही मारी जाती है
दंडविधान की बात करो तो चुप्पी साधी जाती है।
हे नारी तू 'फूलन' बन जा, कर संहार हत्यारो का,
कहते है जब सब दुर्बल हो, 'शक्ति' साधी जाती है।।

अबला से तू शक्ति बन जा, कर तांडव तू शिव भोले सा,
कहते है दुर्गा तुझ को ही, रूप दिखा अलबेला सा।
तान भृकुटि,उठा त्रिशूल, अड़ जा तू रणभेरी पर,
न्याय करे तो ऐसा करना, देखे दुनिया मेला सा।।

रक्षा नही कर पाया तेरी,क्या मैं सचमुच जिंदा हूँ?
कहते है इंसान मुझ ही को, आज मैं खुद शर्मिंदा हूँ।।

#शुभम #justice for #priyanka
*अबला से तू 'शक्ति' बन जा*

घूम रहे है यहाँ जानवर,इंसानो के वेशो में
जाने किसने जहर घोल दिया हमारे इन परिवेशों में,
कहते है हम विश्वगुरु है,सारी दुनिया को सिखलाया,
क्यों इज्जत गिरवी रख दी है देश और विदेशों में।।

निर्भया और अनगिनत प्रियंका रोज ही मारी जाती है
दंडविधान की बात करो तो चुप्पी साधी जाती है।
हे नारी तू 'फूलन' बन जा, कर संहार हत्यारो का,
कहते है जब सब दुर्बल हो, 'शक्ति' साधी जाती है।।

अबला से तू शक्ति बन जा, कर तांडव तू शिव भोले सा,
कहते है दुर्गा तुझ को ही, रूप दिखा अलबेला सा।
तान भृकुटि,उठा त्रिशूल, अड़ जा तू रणभेरी पर,
न्याय करे तो ऐसा करना, देखे दुनिया मेला सा।।

रक्षा नही कर पाया तेरी,क्या मैं सचमुच जिंदा हूँ?
कहते है इंसान मुझ ही को, आज मैं खुद शर्मिंदा हूँ।।

#शुभम #justice for #priyanka