Nojoto: Largest Storytelling Platform

रातों का सपना हसीन बन जाए, बस तेरी एक प्यारी सी मु

रातों का सपना हसीन बन जाए,
बस तेरी एक प्यारी सी मुस्कुराहट से,
बादल भी रूठा गरज जाए,
बस तेरी होठों पे लटकी खामोशी से।।

पानी का बहाव उल्टा हो जाए,
बस तेरी आंखो से टपकी एक बूंद आंसू से,
हवा भी दिशा बदल दे अपना,
जो तेरे चेहेरे का नूर ना ढक जाए तेरी जुल्फों से।।

आग भी सर्माके बुझ जाए,
तेरे गुस्से से फूले हुए नाक से,
हम तो फिर मर ही जाएंगे सनम,
अगर कभी दूर चली जाओगी तुम हमसे।।


 हम तो मर ही जाएंगे सनम,
अगर कभी दूर चली जाओगी तुम हमसे।।
#love #lovestory #romance #romanticnight #yqromance #yqdidi #yqbaba #pyar_ke_alfaz
रातों का सपना हसीन बन जाए,
बस तेरी एक प्यारी सी मुस्कुराहट से,
बादल भी रूठा गरज जाए,
बस तेरी होठों पे लटकी खामोशी से।।

पानी का बहाव उल्टा हो जाए,
बस तेरी आंखो से टपकी एक बूंद आंसू से,
हवा भी दिशा बदल दे अपना,
जो तेरे चेहेरे का नूर ना ढक जाए तेरी जुल्फों से।।

आग भी सर्माके बुझ जाए,
तेरे गुस्से से फूले हुए नाक से,
हम तो फिर मर ही जाएंगे सनम,
अगर कभी दूर चली जाओगी तुम हमसे।।


 हम तो मर ही जाएंगे सनम,
अगर कभी दूर चली जाओगी तुम हमसे।।
#love #lovestory #romance #romanticnight #yqromance #yqdidi #yqbaba #pyar_ke_alfaz
nissanss73129

Nissan SS7

New Creator