Nojoto: Largest Storytelling Platform

New Year 2024-25 दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मे

New Year 2024-25 दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए 

कैसे भूला दू वो गुजरा जमाना 
जिसमे मिला था मुझसे मेरा यार पुराना 
हा कुछ दूरिया हुई थी हमारे बिच बे शक 
पर बड़ा ही हसीन था तुम से दिल लगाना 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए

दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए

गुजरे सालो की यादें है मेरे दिल मे 
तेरे लबों की बाते हैं मेरे दिल मे 
जो हमने एक दूजे से किये थे 
जिन्दा वो वादे है मेरे दिल मे 
याद तुम मुझे करो या ना करो मगर मुझे वो अहसास पुराना चाहिए 

दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए


वो जो तुम मेरे लड़खड़ा ते कदमो को थाम लेते थे 
इश्क़ मे तड़पाके मेरा इम्तिहान लेते थे 
ऐसा लगता था जैसे मेरी जान लेते थे 
रूठ कर थोड़ा फिर सब बात मेरी मान लेते थे 
राह बदले मंजिल बदले, मगर मुझे तेरा वो साथ पुराना चाहिए 

दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए


दोगे ना मेरा साथ

©Rohan Rajasthani #NewYear2024-25  sad status sad quotes about life and pain sad shayari
New Year 2024-25 दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए 

कैसे भूला दू वो गुजरा जमाना 
जिसमे मिला था मुझसे मेरा यार पुराना 
हा कुछ दूरिया हुई थी हमारे बिच बे शक 
पर बड़ा ही हसीन था तुम से दिल लगाना 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए

दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए

गुजरे सालो की यादें है मेरे दिल मे 
तेरे लबों की बाते हैं मेरे दिल मे 
जो हमने एक दूजे से किये थे 
जिन्दा वो वादे है मेरे दिल मे 
याद तुम मुझे करो या ना करो मगर मुझे वो अहसास पुराना चाहिए 

दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए


वो जो तुम मेरे लड़खड़ा ते कदमो को थाम लेते थे 
इश्क़ मे तड़पाके मेरा इम्तिहान लेते थे 
ऐसा लगता था जैसे मेरी जान लेते थे 
रूठ कर थोड़ा फिर सब बात मेरी मान लेते थे 
राह बदले मंजिल बदले, मगर मुझे तेरा वो साथ पुराना चाहिए 

दिन बदले या बदले साल, मगर मुझे मेरा वो यार पुराना चाहिए 
मौसम बदले, बदले दुनिया, मगर मुझे मेरा वो प्यार पुराना चाहिए


दोगे ना मेरा साथ

©Rohan Rajasthani #NewYear2024-25  sad status sad quotes about life and pain sad shayari