Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nature Quotes आप जैसे हैं, जो हैं वैसे ही रहिए । ज

Nature Quotes आप जैसे हैं, जो हैं वैसे ही रहिए ।
जैसे अंदर से हैं दुनिया को भी वैसे ही नज़र आईए 
लेकिन हमेशा सच्चे रहिए ।
सच्चाई और सादगी में ही सुकून होता है,
झूठ और दिखावे में नहीं,
क्यूॅंकि झूठ और दिखावे को बरक़रार रखने के चक्कर में 
इंसान हमेशा बेचैन और बे-सुकून ही रहता है।

आप की हकीक़त और आप की सच्चाई जानने के बाद भी 
जो लोग आप से मोहब्बत करेंगे बस वही लोग 
हमेशा आप के साथ रहेंगे ।
लेकिन उस के लिए भी शर्त ये है कि,
आप को भी उन लोगों के साथ 
हमेशा मुख़्लिस रहना पड़ेगा ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mukhlisi  #sachhai 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18Nov
Nature Quotes आप जैसे हैं, जो हैं वैसे ही रहिए ।
जैसे अंदर से हैं दुनिया को भी वैसे ही नज़र आईए 
लेकिन हमेशा सच्चे रहिए ।
सच्चाई और सादगी में ही सुकून होता है,
झूठ और दिखावे में नहीं,
क्यूॅंकि झूठ और दिखावे को बरक़रार रखने के चक्कर में 
इंसान हमेशा बेचैन और बे-सुकून ही रहता है।

आप की हकीक़त और आप की सच्चाई जानने के बाद भी 
जो लोग आप से मोहब्बत करेंगे बस वही लोग 
हमेशा आप के साथ रहेंगे ।
लेकिन उस के लिए भी शर्त ये है कि,
आप को भी उन लोगों के साथ 
हमेशा मुख़्लिस रहना पड़ेगा ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mukhlisi  #sachhai 
#nojotohindi 
#Quotes 
#18Nov
shakilashikalgar1439

Sh@kila Niy@z

Silver Star
New Creator
streak icon281