मेरे देश के असली हीरो हैं, मेरे "देश के फौजी और किसान"। अपने वतन से मोहब्बत करने में लगा देते हैं जी जान।। वतन से मोहब्बत करना किसे कहते हैं, सीखो मेरे फौजियों और किसानों से। मेरे देश को असली ताकत मिलती है, किसानों और फौजियों से।। खुद हजारों तकलीफ झेलकर देश को अन्न देते हैं किसान। हमारे देश को हर पल महफूज रखने के लिए अपनी जान से खेल जाते हैं जवान।। वो कुर्बानियां शब्दों में बयान करना मुमकिन नहीं है, जो हमारे देश की मजबूती को कायम रखने के लिए देते हैं "फौजी और किसान" जय हिंद ©Aishwarya CMH मेरे देश के असली हीरो हैं, मेरे "देश के फौजी और किसान"। अपने वतन से मोहब्बत करने में लगा देते हैं जी जान।। वतन से मोहब्बत करना किसे कहते हैं, सीखो मेरे फौजियों और किसानों से। मेरे देश को असली ताकत मिलती है, किसानों और फौजियों से।। खुद हजारों तकलीफ झेलकर देश को अन्न देते हैं किसान।