Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां हम यूपी से है, वही यूपी जो भारत की शान है, जह

हां हम यूपी से है, वही यूपी जो भारत की शान है, 
जहां की पावन रज का कण-कण महान है।। 
यूपी जहां के कुंजवनों में नाचे थे राधा और श्याम,  
जहां की धूल में खेले थे नन्हें से राम , 
जहां गाये थे मीरा ने अमर प्रेम के गीत , 
जहां की हवा में घुला है उस्ताद की शहनाई का संगीत, 
जहां जन्मे थे बिस्मिल,रौशन और अशफाक, 
जिन्हें जान से ज्यादा प्यारी थी इस वतन की खाक।
हां हम यूपी से है, वही यूपी जो भारत की शान है, 
जहां की पावन रज का कण-कण महान है।।
 
फिरोजाबादी चूड़ियों की खनक हर दिल तक जाती है, 
पीलीभीत की बांसुरी सबको लुभाती है। 
बरेली का सुरमा जब आंखों में सुहाता है,
नजर मिलाने वालों का दिल मचल जाता है। 
पीतल मुरादाबाद की, सोने सी चमकती है, 
कन्नौज की इत्र पूरी धरती पर महकती है।
जहां बनारस की साड़ी सुहाग की निशानी है, 
हर घर में गीता,मानस है, गंगा का पानी है।
हां हम यूपी से है, वही यूपी जो भारत की शान है, 
जहां की पावन रज का कण-कण महान है।। 

जहां बनारस के घाट हैं,बाबा विश्वनाथ हैं, 
हरिवंश, फिराक, हाथरसी और कबीरदास हैं।
जहां लखनऊ की नवाबी है, हर चेहरा किताबी है, 
जहां गुरू गोरखनाथ हैं, योगी जी का साथ है,
जहां चीनी की मिठास है जहां खेती किसानी है, 
जहां की हर एक महिला में झांसी की रानी है। 
जहां तुलसी हैं,ताज है, गंगा-यमुना का पानी है। 
जहां ब्रज है,अवध है,बुंदेलों की कहानी है।
हां हम यूपी से है, वही यूपी जो भारत की शान है, 
जहां की पावन रज का कण-कण महान है।।

©कवि आलोक मिश्र "दीपक" #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोटो_हिंदी #नोजोटोराइटर्स #नोजोटोइंडिया #यूपी #Deepika, #Pandey