Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक बचपन का ज़माना था, जिसमें खुशियों का खजान

White एक बचपन का ज़माना था,
जिसमें खुशियों का खजाना था,
चाहत चाद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दीवाना था,
ख़बर कुछ न होती सुबह की,
न शाम का ठिकाना था,
स्कूल जाना और रोज नए बहाने बनाना,
बस यही तो एक स्कूल न जाने का निशाना था,
रात में बैठकर जुगनू से बतियाना था,
जी हा,,,,,
एक बचपन का जमाना था।।
जिसमे खुशियों का खज़ाना था।।
क्योंकि एक बचपन का ज़माना था।।

©Radhika Verma #love_shayari #bachapan #Child #old
White एक बचपन का ज़माना था,
जिसमें खुशियों का खजाना था,
चाहत चाद को पाने की थी,
पर दिल तो तितली का दीवाना था,
ख़बर कुछ न होती सुबह की,
न शाम का ठिकाना था,
स्कूल जाना और रोज नए बहाने बनाना,
बस यही तो एक स्कूल न जाने का निशाना था,
रात में बैठकर जुगनू से बतियाना था,
जी हा,,,,,
एक बचपन का जमाना था।।
जिसमे खुशियों का खज़ाना था।।
क्योंकि एक बचपन का ज़माना था।।

©Radhika Verma #love_shayari #bachapan #Child #old
radhikaverma5302

Radhika Verma

New Creator
streak icon10