प्लास्टिक हटाओ, हमारे पास प्रकृति से प्रेम करने के लिए हजारों वजह है पर क्या कोई एक वजह है कि प्रकृति हम से प्यार करे ? ©ᗩᗰIT KOTᕼᗩᖇI🙃 प्रकृति ने हमें वो सब कुछ दिया जो हमें चाहिये था, मगर हमने प्रकृति को क्या दिया ? हमने दिया बरसों तक नष्ट ना हो सकने वाले कचरे का ढेर, वायु प्रदूषण से शुद्ध हवा में घुलता ज़हर और नदियों समुद्रों में हमारे द्वारा दूषित जल जो कई प्राणियों की मौत का कारण बन रहा है। हम सब अपने स्वार्थ में इतने अन्धे हो चुके हैं कि हमें प्रकृति की फिक्र ही नहीं है। हम अपना अस्तित्व खुद ही मिटाने पर तुले हुए हैं, और साथ ही तमाम उन निर्दोष प्राणियों का भी जो अन्जान हैं इन सब चीज़ों से। हमने प्रकृति का शोषण किया हर तरह से। कहने को तो मनुष्य इस धरती पर सबसे बुद्धिमान प्राणी है मगर ऐसा ही चलता रहा तो वही इसके विनाश का कारण होगा। सोचो क्या फायदा ऐसी बुद्धिमानी का जो अपना ही घर स्वयं उजाड़ दे। इस खूबसूरत धरती को बर्बाद करने में कोई बुद्धिमानी नहीं है शायद हमें ईश्वर ने इसलिए बनाया है ताकि हम इस धरती को और भी संवार सके !