Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash आपकी मुस्कराहट आपकी सदभावना का संदेशवाहक

Unsplash आपकी मुस्कराहट आपकी
 सदभावना का संदेशवाहक है। 
आपकी मुस्कराहट उन सभी 
लोगों की जि़दगियों को 
रोशन करती है जो इसे देखते हैं। 
आपकी मुस्कराहट बादलों के 
बीच से झाॅंकते सूर्य की तरह होती है। 
खासतौर पर तब जब कोई 
अपने बॅॉस, ग्राहकों, टीचर या 
माता-पिता या बच्चों के कारण 
दबाव या तनाव में हो, 
ऐसे समय में आपकी मुस्कराहट 
उसे बता सकतीं है कि 
निराशा से समस्याएँ हल नही होतीं।
 मुस्कराहट बताती है कि 
दुनिया अब भी खुशगवार और रंगीन है।

©Naveen Mishra #Happiness
Unsplash आपकी मुस्कराहट आपकी
 सदभावना का संदेशवाहक है। 
आपकी मुस्कराहट उन सभी 
लोगों की जि़दगियों को 
रोशन करती है जो इसे देखते हैं। 
आपकी मुस्कराहट बादलों के 
बीच से झाॅंकते सूर्य की तरह होती है। 
खासतौर पर तब जब कोई 
अपने बॅॉस, ग्राहकों, टीचर या 
माता-पिता या बच्चों के कारण 
दबाव या तनाव में हो, 
ऐसे समय में आपकी मुस्कराहट 
उसे बता सकतीं है कि 
निराशा से समस्याएँ हल नही होतीं।
 मुस्कराहट बताती है कि 
दुनिया अब भी खुशगवार और रंगीन है।

©Naveen Mishra #Happiness