Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे काँधे पर सिर रख कर कुछ वक्त तुम्हारे संग

तुम्हारे काँधे पर सिर रख कर कुछ वक्त तुम्हारे संग बीतना हो 
या अपनी उँगलियों के बीच तुम्हारी उंगलिया छुपाना हो
तुम्हारे घुँघराले बालो में हाथ फेर ,उन्हें सवारना हो
या कच्ची सड़क पर चलते हुए तुम्हारी बाहो को कस कर पकड़ लेना 
यकीन मानो जाना, हकीकत सा लगता है ये खूबसूरत सा ख्याब मेरे

©DDUT6STAR
  #Betterhalf
divyatiwari6237

DDUT6STAR

New Creator