एक वादा चलो आज बस "एक वादा" करते हैं कि आज के बाद हम कोई वादा न करें क्योंकि वादा तो एक बंधन है जो रिश्ते को सीमित कर देता है विश्वास को भी कहीं न कहीं धूमिल करता है जबकि हमारा प्यार तो स्वछंद आकाश में पंछी की तरह उड़ना चाहता है मुझे नहीं बांधना तुम्हें किसी भी वादे के बंधन में और न ही मुझे बधंना है किसी वादे में एक दूजे का विश्वास ही हमारा हर एक वादा है बस निभाना है इसे ही हर एक समर्पण से हमें। Shalini Saxena ©Shalini geetika #Dilkibaat #Ekwada #Shalinigeetika #dilkibaat