Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वादा चलो आज बस "एक वादा" करते हैं कि आज के बाद

एक वादा चलो आज बस "एक वादा" करते हैं
कि आज के बाद हम कोई वादा न करें
क्योंकि वादा तो एक बंधन है
जो रिश्ते को सीमित कर देता है
विश्वास को भी कहीं न कहीं धूमिल करता है
जबकि हमारा प्यार तो स्वछंद आकाश में
पंछी की तरह उड़ना चाहता है
मुझे नहीं बांधना तुम्हें किसी भी वादे के बंधन में
और न ही मुझे बधंना है किसी वादे में
एक दूजे का विश्वास ही हमारा हर एक वादा है 
बस निभाना है इसे ही हर एक समर्पण से हमें।

Shalini Saxena

©Shalini geetika #Dilkibaat #Ekwada #Shalinigeetika 

#dilkibaat
एक वादा चलो आज बस "एक वादा" करते हैं
कि आज के बाद हम कोई वादा न करें
क्योंकि वादा तो एक बंधन है
जो रिश्ते को सीमित कर देता है
विश्वास को भी कहीं न कहीं धूमिल करता है
जबकि हमारा प्यार तो स्वछंद आकाश में
पंछी की तरह उड़ना चाहता है
मुझे नहीं बांधना तुम्हें किसी भी वादे के बंधन में
और न ही मुझे बधंना है किसी वादे में
एक दूजे का विश्वास ही हमारा हर एक वादा है 
बस निभाना है इसे ही हर एक समर्पण से हमें।

Shalini Saxena

©Shalini geetika #Dilkibaat #Ekwada #Shalinigeetika 

#dilkibaat