Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कितने जज्बातों को थामें दिल तो एक समंदर है |

White कितने जज्बातों को थामें दिल तो एक समंदर है |
एहसासों  की चाहत लेकर बहता दिल के अंदर है ||
 ख्वाहिश  की  नदियां बहती है चाहत के तूफान  लिए |
मौज बहारों की आती है दिल में यह अरमान लिए ||
इन लम्हों में ठहर के देखो जीवन कितना सुंदर है ,
सूरत क्या है सीरत देखो  चाहत की गहराई को |
आंखों में कुछ ख्वाब सजाओ दिल में इस सच्चाई को||
वो भी पिघला चाहत में है दिल जिसका ये पत्थर है,



@Surjeetsingh_2181

©surjeet singh
  #Moon Dil To Ek Samandar hai

#Moon Dil To Ek Samandar hai

117 Views