वो जगह जो मुझे सुकून देती है वो जगह जो मुझे सुकून देती है वह है मेरा अपना घर जहाँ मंदिर में अगरबत्तियों की महक और तुलसी के दीपक की लौ सुबह- सुबह उत्साहित करती है मुझे सुर्य दर्शन के साथ ,मेरी रसोई से आती चाय की खुशबू मेरे दिन की खूबसूरत शुरुआत के लिए घर का आँगन जहाँ बच्चों के ,शोरगुल मानो राग लगता है घर का हर कोना जैसे सखा हो मेरा मेरे ना होने पर मुझे याद करता है शयनकक्ष की शांति जहाँ मेरा दिल खूब शोर करता है पूरे दिन भर की यादों के साथ जहाँ मैं मनमोहक सपनों में खो जाती हूँ मैं सो जाती हूँ,,,,,, ©Shashi Saini #मेराघर #सुकून #महक #चाय #IndiaFightsCorona