Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जगह जो मुझे सुकून देती है वो जगह जो मुझे सुकू

वो जगह जो मुझे सुकून देती है 

वो जगह जो मुझे सुकून देती है 
वह है मेरा अपना घर 
जहाँ मंदिर में अगरबत्तियों की महक और तुलसी के दीपक की लौ 
सुबह- सुबह उत्साहित करती है मुझे 
 सुर्य दर्शन के साथ ,मेरी रसोई से आती चाय की खुशबू 
मेरे दिन की खूबसूरत शुरुआत के लिए 
घर का आँगन जहाँ बच्चों के ,शोरगुल मानो राग लगता है 
घर का हर कोना जैसे सखा हो मेरा 
मेरे ना होने पर मुझे याद करता है 
शयनकक्ष की शांति 
जहाँ मेरा दिल खूब शोर करता है 
पूरे दिन भर की यादों के साथ 
जहाँ मैं मनमोहक सपनों में खो जाती हूँ  
मैं सो जाती हूँ,,,,,,

©Shashi Saini #मेराघर 
#सुकून 
#महक 
#चाय 

#IndiaFightsCorona
वो जगह जो मुझे सुकून देती है 

वो जगह जो मुझे सुकून देती है 
वह है मेरा अपना घर 
जहाँ मंदिर में अगरबत्तियों की महक और तुलसी के दीपक की लौ 
सुबह- सुबह उत्साहित करती है मुझे 
 सुर्य दर्शन के साथ ,मेरी रसोई से आती चाय की खुशबू 
मेरे दिन की खूबसूरत शुरुआत के लिए 
घर का आँगन जहाँ बच्चों के ,शोरगुल मानो राग लगता है 
घर का हर कोना जैसे सखा हो मेरा 
मेरे ना होने पर मुझे याद करता है 
शयनकक्ष की शांति 
जहाँ मेरा दिल खूब शोर करता है 
पूरे दिन भर की यादों के साथ 
जहाँ मैं मनमोहक सपनों में खो जाती हूँ  
मैं सो जाती हूँ,,,,,,

©Shashi Saini #मेराघर 
#सुकून 
#महक 
#चाय 

#IndiaFightsCorona
shashisaini2241

Shashi Saini

New Creator