Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वक्त होता है जब दो मोहब्बत करने वाले एक दूसरे क

एक वक्त होता है जब दो मोहब्बत करने वाले
एक दूसरे के बगेर एक पल भी नहीं रहते
एक दूसरे को मैसेज करके पूछते हैं कि
तुम कहां हो? तुम क्या कर रहे हो?
तुम खाना खाया या नहीं?
और फिर एक वक्त ऐसा भी आता है की
वो दो प्यार करने वाले आपस में जुदा हो जाते है,
वो एक दूसरे का हाल तो क्या 
एक दूसरे को देख भी नहीं सकते
इस सब की वजह वो तीसरा शख्स होता है
जो उन में से किसी एक की मर्जी  होता है..!!

©Raj
  #Shiva&Isha #nojotohindi  writer Ramu kumar Kavita Pandey riya riya Rahul Kumar  Suman