Nojoto: Largest Storytelling Platform

वह भी क्या दिन थे बचपन के जब हम साथ में खेला करते

वह भी क्या दिन थे बचपन के जब हम साथ में खेला करते थे और उचक कर तितलियों को पकड़ा करते थे,
और लड़कियों के साथ सिर्फ गुड्डे गुड़िया ही नहीं कभी-कभी लड़कों के साथ कभी जंजीर तो कभी कबड्डी भी खेला करते थे।
और शाम को घंटों खेलकर घर लौटने पर मम्मी की डांट भी सुना करते थे
हां, 
हमारे पास आज के जमाने की तरह मोबाइल फोंस नहीं थे पर दोस्तों से कनेक्शन जरूर थे,
जहां कोई एक गलती करता तो दूसरा उसे छुपाने की कोशिश करता।
और कभी-कभी तो गलती छिपाने के चक्कर में दोनों ही बुरी तरह से पिट जाते थे।
बचपन की एक बात बहुत ही खास थी चाहे हम दोस्त आपस में कितना भी लड़ झगड़ क्यों ना ले ,
 आखिर में हम साथ हो ही जाते थे और वह भी कुछ ही मिनटों में।

©cheeku #bachpan #Childhood #Stories #missthosedays #Love #you #Friend 
#bachpan
वह भी क्या दिन थे बचपन के जब हम साथ में खेला करते थे और उचक कर तितलियों को पकड़ा करते थे,
और लड़कियों के साथ सिर्फ गुड्डे गुड़िया ही नहीं कभी-कभी लड़कों के साथ कभी जंजीर तो कभी कबड्डी भी खेला करते थे।
और शाम को घंटों खेलकर घर लौटने पर मम्मी की डांट भी सुना करते थे
हां, 
हमारे पास आज के जमाने की तरह मोबाइल फोंस नहीं थे पर दोस्तों से कनेक्शन जरूर थे,
जहां कोई एक गलती करता तो दूसरा उसे छुपाने की कोशिश करता।
और कभी-कभी तो गलती छिपाने के चक्कर में दोनों ही बुरी तरह से पिट जाते थे।
बचपन की एक बात बहुत ही खास थी चाहे हम दोस्त आपस में कितना भी लड़ झगड़ क्यों ना ले ,
 आखिर में हम साथ हो ही जाते थे और वह भी कुछ ही मिनटों में।

©cheeku #bachpan #Childhood #Stories #missthosedays #Love #you #Friend 
#bachpan
cheeku3501000797378

cheeku

New Creator