वह भी क्या दिन थे बचपन के जब हम साथ में खेला करते थे और उचक कर तितलियों को पकड़ा करते थे, और लड़कियों के साथ सिर्फ गुड्डे गुड़िया ही नहीं कभी-कभी लड़कों के साथ कभी जंजीर तो कभी कबड्डी भी खेला करते थे। और शाम को घंटों खेलकर घर लौटने पर मम्मी की डांट भी सुना करते थे हां, हमारे पास आज के जमाने की तरह मोबाइल फोंस नहीं थे पर दोस्तों से कनेक्शन जरूर थे, जहां कोई एक गलती करता तो दूसरा उसे छुपाने की कोशिश करता। और कभी-कभी तो गलती छिपाने के चक्कर में दोनों ही बुरी तरह से पिट जाते थे। बचपन की एक बात बहुत ही खास थी चाहे हम दोस्त आपस में कितना भी लड़ झगड़ क्यों ना ले , आखिर में हम साथ हो ही जाते थे और वह भी कुछ ही मिनटों में। ©cheeku #bachpan #Childhood #Stories #missthosedays #Love #you #Friend #bachpan