तू एक प्यारा सा अहसास है माँ तुझ से मेरी हर एक आस है माँ तू ही तो खुदा की मूरत है न माँ या खुद खुदा में ही तेरी सूरत है माँ तू घर को रोशन करती चिराग है माँ तू ही तो मेरे जीवन का अनुराग है माँ तू मेरे लिए इस तेज धूप की छांव है माँ तुझसे हर रात-दिन और मेरी शाम है माँ मेरी हर एक मुसीबत बहुत छोटी है, अगर मेरे सिर पर जो तेरा हाथ है माँ हौसले मेरे बड़े हैं, आखिर तू जो मेरे साथ है माँ हाँ भाग्यशाली हूं मैं, यहां तू जो मेरे पास है माँ यहां तू जो मेरे पास है माँ.... Happy mother's day maa❤️ Happy mother's day Mumma ❣️❣️❣️ #maa #mothersday #mothersdayspecial #motherslove #yqdidi #yqhindi #yqmother