Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा हुआ सब एक साथ आ गए, थोड़ा इंतजार करूँ, वो इंत

अच्छा हुआ सब एक साथ आ गए,
थोड़ा इंतजार करूँ, वो इंतज़ामात नही है।

चलो लेते हैं विदा और आँसू न बहाओ आप,
अब हम पहले से इन आँसुओं के हकदार नही है।

याद आए मेरी गर तो आने देना,
मैं लौट कर आऊँ, ऐसे हालात नही है।

ये जिक्र मेरा, न करना अगली पीढ़ी को,
ये मेरा आखरी किस्सा इतना भी दमदार नही है। #yqparivar 
#yqvridhasram
#yqyaad
#yqkissa
#yqhalat
#yqhakdaar
#yqsaumitr
अच्छा हुआ सब एक साथ आ गए,
थोड़ा इंतजार करूँ, वो इंतज़ामात नही है।

चलो लेते हैं विदा और आँसू न बहाओ आप,
अब हम पहले से इन आँसुओं के हकदार नही है।

याद आए मेरी गर तो आने देना,
मैं लौट कर आऊँ, ऐसे हालात नही है।

ये जिक्र मेरा, न करना अगली पीढ़ी को,
ये मेरा आखरी किस्सा इतना भी दमदार नही है। #yqparivar 
#yqvridhasram
#yqyaad
#yqkissa
#yqhalat
#yqhakdaar
#yqsaumitr
manishkumar3147

Manish Kumar

New Creator