रंग होली के बहुत कुछ कहते हैं नीला काला पीला हरा लाल गुलाबी मन के भाव बताते हैं चढ़ता रंग तन पर और उतर भी जाता है उतार-चढ़ाव भावनाओं का हमको समझा जाता है नहीं टिकता कोई एक रंग गहरा तन पर फिर क्यूँ कोई विचार हृदय को आघात देता जाता है होली के रंग मिल-जुल कर नया रंग एक बनाते हैं ज़िंदगी भी कुछ ऐसी है जिसमें सभी रंग समाते हैं समय-समय पर जो निखर आते हैं कोई रंग गहरा जाता कोई हल्का रह जाता है हर रंग लेकिन स्पर्श तन-मन कर जाता है समस्त जन को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ। सबके जीवन में अपनों का संग रहे, रंग रहे... #होलीकेरंग #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi