Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आँसू मेरे देखकर तू परेशान क्यों है ऐ दोस्त,

White आँसू मेरे देखकर तू परेशान क्यों है ऐ दोस्त, 
ये वो अल्फाज हैं जो जुबान तक आ न सके। 
इनको न कभी आँख से गिरने देता हूँ मैं, 
उनको लगते हैं मेरी आँख में प्यारे आँसू। 
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी, 
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं। 
क्या दुख है समंदर को बता भी नहीं सकता, 
आँसू की तरह आँख तक आ भी नहीं सकता। 
एक तमन्ना जगी है इस मायूस दिल में आज, 
आँसू के साथ हर एक ख्वाब भी बह जाए।

©Kamlesh
  #Lake
satrugahanrajsat1467

Kamlesh

Silver Star
Growing Creator
streak icon38

#Lake #SAD

423 Views