गदर, ध्वस्त कर देने वाली भयानक घटना, जब देश को घेर लेती है संकट की लहरों का समूह। निर्भीक वीर योद्धाओं की लड़ाई और बलिदान, उनकी कहानियों में होती है अमरता का उच्चरण। गदर की रेखाओं पर चरित्रों का अपार संग्राम, देशभक्ति की ज्योति सबके दिलों में जगाती है विश्राम। स्वतंत्रता की जंग में सभी मिलकर खड़े हो जाते हैं, मातृभूमि के लिए अपनी जानों को वे न्यौछावर कर देते हैं। ध्वजारोहण की जयघोष सुनाई देती है हर ओर, साहस और सामरिक योग्यता का परिचय देती है उनकी छवि अद्यावत। सेनानियों की दिव्य गरिमा, जो रोशन कर देती है आसमान, गदर के बारे में सुनते ही मन में जागता है गर्व और गौरव का भावन। गदर में स्वतंत्रता संग्राम की अनगिनत कथाएं हैं, जहां बलिदान और वीरता है सत्यता की वाणी। मातृभूमि के लिए लड़े हर सैनिक का आदर करें, उनके त्याग और समर्पण को अमर बनाएं। ©SMA voice group #गदर#गदर Amit Pandey jameel Khan Kamaal Husain