हालात अजब बिखरे बिखरे, और होश कभी आता ही नहीं, ऐसे कैसे यूं पूरे दिन, नशा उनका जाता ही नहीं। धड़कनों की मेरे बढ़ने की, आवाज़ उन्हें क्या आती हैं, क्या याद मुझे वो करती हैं, या यूंही हिचकियां आती हैं।। नशा उनका जोरों पर है, हमें बेमतलब ये जाम ना दो, इंतजार कर लिया पूरे दिन, अब तन्हा अकेली शाम ना दो। शायद हमसे फिर से मिलने की, कोई सोच उन्हें सताती हैं, क्या याद मुझे वो करती हैं, या यूंहीं हिचकियां आती हैं।। #shaayavita #yaad #hichkiyaan #hichki #nojoto