Nojoto: Largest Storytelling Platform

रामायण भाग - 23 ***************** सीता माँ से विदा

रामायण भाग - 23
*****************
सीता माँ से विदाई (दोहा - छंद) 
**************************

चूड़ामणि दी मात ने, फिर  हनुमत  के  हाथ।
कहना प्रभु को ले चलो, आकर अपने साथ।। 

मीठे  मीठे  फल   लगे, गला  गया है  सूख । 
आज्ञा  हो  तो मात की , शांत करूँ ये भूख।।

सावधान  रहना  जरा, मत करना तुम शोर । 
रखवाले   पकड़े  नहीं , पहरा  है सब ओर।। 

याद  रखूँगा  बात  ये , नहीं   करूंगा  शोर। 
रखवाले   बैठे   जहां , जाऊँ  ना उस ओर।।

©Uma Vaishnav
  #Bhakti #ramayana #doha doha