Nature best Quotes दिल रुसवा कर के मंज़र देखते रहे ना चाहत मिली ना गुरबत मिली अपने आप में ख्वाब देखते रहे फूलों की तरह मुस्कुराना भंवरों की तरह गुनगुनाना चिड़ियों की तरह चहचहाना मछलियों की तरह तड़पना इस प्यार ने हमें सिखा दिया हर पल को जीने के लिए बंदी बना दिया कितनी ही मंजिलें गुजर गई कितने ही राहें बिछड़ गई पर इस मोहब्बत ने हमें काफिर बना दिया। ©_muskurahat_ #raj #poet #shares #nojoto #hindi #poetry #karvan #gujar #gaya #gubar #dekhte #rahe