Nojoto: Largest Storytelling Platform

Nature best Quotes दिल रुसवा कर के मंज़र देखते रहे

Nature best Quotes दिल रुसवा कर के मंज़र देखते रहे 
ना चाहत मिली ना गुरबत मिली
अपने आप में ख्वाब देखते रहे
फूलों की तरह मुस्कुराना 
भंवरों की तरह गुनगुनाना 
चिड़ियों की तरह चहचहाना
मछलियों की तरह तड़पना 
इस प्यार ने हमें सिखा दिया
हर पल को जीने के लिए 
बंदी बना दिया
कितनी ही मंजिलें गुजर गई 
कितने ही राहें बिछड़ गई 
पर इस मोहब्बत ने हमें
 काफिर बना दिया।
©_muskurahat_ #raj #poet #shares #nojoto #hindi #poetry #karvan #gujar #gaya #gubar #dekhte #rahe
Nature best Quotes दिल रुसवा कर के मंज़र देखते रहे 
ना चाहत मिली ना गुरबत मिली
अपने आप में ख्वाब देखते रहे
फूलों की तरह मुस्कुराना 
भंवरों की तरह गुनगुनाना 
चिड़ियों की तरह चहचहाना
मछलियों की तरह तड़पना 
इस प्यार ने हमें सिखा दिया
हर पल को जीने के लिए 
बंदी बना दिया
कितनी ही मंजिलें गुजर गई 
कितने ही राहें बिछड़ गई 
पर इस मोहब्बत ने हमें
 काफिर बना दिया।
©_muskurahat_ #raj #poet #shares #nojoto #hindi #poetry #karvan #gujar #gaya #gubar #dekhte #rahe