ये किसान भी बडे़ अजीब होते है। फसल के ना होने पर भी नाराज़ होते है, और फसल के भरपूर होने भी नाराज़।। नासिक के किसानों ने टमाटर की उत्पन्नता अधिक होने पर उन्हे सड़कों पर फेंक दिया,खड्डों में डाल दिया। उन्हे काफी कम इसकी कीमत मिल रही थी। पर किसी साफ जगह पर रख देते तो को भी उठा ले जाता। हम मुंबईकरों को तो फ्री में कुछ मिलता नहीं। फसल के अधिक होने पर मुंबई वालों पर कृपा बरसा देना देश के किसानों। फ्री नहीं तो कम दामों में ही सहीं।। #महँगाई #किसान