Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमको पता समझ कब आता है, जब कोई तुम्हे hurt करके च

तुमको पता समझ कब आता है,
जब कोई तुम्हे hurt करके चला जता है।
तुम्हे मैने कितना समझाने की कोशिश की पर 
पर तुम्हे तो बिना धोखा खाए समझ ही नही आता।
पाना आसान होता है समझाया था ना
बताया था ना, मिल गया था ना वो तुमको कितनी सरलता से, पर जो मुस्किल होता है 
वो है उससे सहेज कर रखना। 
कहा था ना तुमसे  मत बनाओ किसी को इतना खास की उन्के एक दिन बात ना कर पाने से तुम्हारी आँसू ना रुके।
ये मेरे दिल कहा था ना तुमसे दिमाग की सुनो
तू सरिफ है पिघल जता है,
गलत लोगो से गलत बातो से गलत बादो से
तुम्हरा कोई नही है तुम्हारे सिवा।।।
सिखाया था जो वो सिखना पडेगा तुमको ही।।।। #heartbroken #ishqkikalamse #judaai #tumnhihomere#anushka chaubey..
तुमको पता समझ कब आता है,
जब कोई तुम्हे hurt करके चला जता है।
तुम्हे मैने कितना समझाने की कोशिश की पर 
पर तुम्हे तो बिना धोखा खाए समझ ही नही आता।
पाना आसान होता है समझाया था ना
बताया था ना, मिल गया था ना वो तुमको कितनी सरलता से, पर जो मुस्किल होता है 
वो है उससे सहेज कर रखना। 
कहा था ना तुमसे  मत बनाओ किसी को इतना खास की उन्के एक दिन बात ना कर पाने से तुम्हारी आँसू ना रुके।
ये मेरे दिल कहा था ना तुमसे दिमाग की सुनो
तू सरिफ है पिघल जता है,
गलत लोगो से गलत बातो से गलत बादो से
तुम्हरा कोई नही है तुम्हारे सिवा।।।
सिखाया था जो वो सिखना पडेगा तुमको ही।।।। #heartbroken #ishqkikalamse #judaai #tumnhihomere#anushka chaubey..