जीवन बहुत ही खूबसूरत है। उसको दूसरों की बातें सुनक

जीवन बहुत ही खूबसूरत है।
उसको दूसरों की बातें सुनकर
अपने आप को जज ना करें
अपनी मेहनत पर भरोसा रखें
कोई क्या कहता है क्या सोचता है
उसकी परवाह बिल्कुल मत करें
आप दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान हो
यह बात हमेशा याद रखें।
आपकी खुशी आपके हाथ में है।
दूसरों से अपने लिए
खुशी मांग कर वक्त बर्बाद ना करें।

©Upasna Mishra
  #world_Mental_health_day
play