क़लक़ ग़म-ए-जुदाई का बहुत है सनम। शायद एक दूजे की किस्मत में न थे हम। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़लक़" "qalaq" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पछतावा, दुःख, चिंता, घबराहट, बेचैनी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है regret, discomfort, trouble, anxiety. अब तक आप अपनी रचनाओं में पछतावा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़लक़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- उस को ख़िज़ाँ के आने का क्या रंज क्या क़लक़ रोते कटा हो जिस को ज़माना बहार का