Nojoto: Largest Storytelling Platform

,आप कोई भी नया काम शुरू करेंगे तो उस काम के बीच बा

,आप कोई भी नया काम शुरू करेंगे तो
उस काम के बीच बाधाओं का आना स्वभाविक है,
अगर नही आ रहा तो फिर वो कार्य में कुछ गड़बड़ी हो सकती है;
खैर, आप कब उन बाधाओं पर ध्यान नहीं देंगे जब
आपका लक्ष्य clear हो कि इस कार्य को करना ही 
हैं तब,क्योंकि आपके लिए सार्वभौमिक सत्य ये हो जाएगा
की रात हो या दिन अपना ये कार्य जो आपने सोच लिया
की करना है तो फिर करना ही है।
और जब आप वो कार्य कर लेते है ना! तो आपको
एक खुशी भी मिलती है।
फिर जब कभी आप कोई दूसरा कार्य करते है तो
खुद के अंदर से एक आवाज आती है कि आपने तो 
बहुत बड़े-बड़े कार्य करें है जो आपको लगता था 
की आप नही कर पाएंगे,फिर ये कार्य भी आप कर सकते हैं,जब आप खुद से अपनी बाधाओ को खत्म करते है तो आपको भरपूर आत्मविश्वास की शक्ति भी मिलती है।

©rashmi singh raghuvanshi
  #सार्वभौमिक सत्य✨✨