किफायत का अर्थ -पर्याप्त होता है मतलब जीवन में कुछ चीजें हमारे लिए पर्याप्त होती हैं तो ऐसे ही किफायती शब्दों को लेकर चंद पंक्तियां लिख रही हूं.... कि ना जरूरत है ज्यादा पैसों की, कम पैसों में ही खुशियां बरकरार है जिंदगी के सभी पहलू कागज पर लिख देती हूं जो दिल में आए वह कह देती हूं जिनको पसंद आए वह अच्छे हैं ,और जिनको ना पसंद आए वो उनसे भी ज्यादा अच्छे हैं, ना गिला है अपनों से और ना जमाने से शिकायत है बस एक कागज और कलम✍️ और आप लोगों का साथ यही मेरे लिए किफायत है🙏🏾 ©Soni Joshi #किफायत