माना कुछ परिणाम दुखद होते पर उनका कारण बुरा नहीं... जो होना है वो होगा ही यह वक्त किसी के लिए रुका नहीं... माना सपने आज अधूरे बसे रह गए पलकों पर... तुम ऐसे योद्धा वन युध्द करो जिसका शीश युद्ध में झुका नहीं... होता विजय प्राप्त ऐसे वीरों को जो लड़ते हैं मरते दम तक... राजतिलक भी हुआ उन्ही का जो मंजिल मिलने तक थका नहीं !! ©Rishi Ranjan inspirational quotes Extraterrestrial life quotes on life love quotes