Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो एक कदम और ........................ चलो एक कद

चलो एक कदम और
........................ 

चलो एक कदम और          
निराशा कि ओर नहीं
आशा की ओर
चलो एक कदम और। 

दुनिया की अंतिम छोर की ओर नहीं
दुनिया की ओर
चलो एक कदम और। 

हस कर भूल जाना सब कुछ
कहना सब को, चालों खुशी की ओर
एक कदम और, 
बस चलो एक कदम और। 

ना तु रुकना, ना किसी को रुकने देना
ना ही ठहरना, ना किसी को ठहरने देना
हस कर हर  मुशकिले सहना 
और सबको होसला देना
कहना,..... 
बस चलो एक कदम और
उस खूसी को पाने
उसी कि ओर बढाना
बस एक कदम और। 

चलो सभी.... 
पर कही मै ना रूक जाऊ
जब मै होसला खो दू 
तब तुम भी होसला देना
जब मै थक जाऊ
चलते चलते तो कहना
बस आप भी अब चलो
बस चलो ,एक कदम और। 

एक एक कर कट जायेंगे
बस चले चलो  
एक कदम और
चलो एक कदम और। #beleave
चलो एक कदम और
........................ 

चलो एक कदम और          
निराशा कि ओर नहीं
आशा की ओर
चलो एक कदम और। 

दुनिया की अंतिम छोर की ओर नहीं
दुनिया की ओर
चलो एक कदम और। 

हस कर भूल जाना सब कुछ
कहना सब को, चालों खुशी की ओर
एक कदम और, 
बस चलो एक कदम और। 

ना तु रुकना, ना किसी को रुकने देना
ना ही ठहरना, ना किसी को ठहरने देना
हस कर हर  मुशकिले सहना 
और सबको होसला देना
कहना,..... 
बस चलो एक कदम और
उस खूसी को पाने
उसी कि ओर बढाना
बस एक कदम और। 

चलो सभी.... 
पर कही मै ना रूक जाऊ
जब मै होसला खो दू 
तब तुम भी होसला देना
जब मै थक जाऊ
चलते चलते तो कहना
बस आप भी अब चलो
बस चलो ,एक कदम और। 

एक एक कर कट जायेंगे
बस चले चलो  
एक कदम और
चलो एक कदम और। #beleave
nojotouser7283721997

Vicky Shaw

New Creator