Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो, मैं तुम्हे अपनी प्रिय की कहानी बताता हूँ...म

सुनो, मैं तुम्हे अपनी प्रिय की कहानी बताता हूँ...मगर देखो ये बात तुम किसी से मत कहना...

उनके माथे की वो छोटी सी बिंदिया वो हाथो की वो पतली सी रंगीन चूड़ियाँ जो ना जाने हमेशा इकलौती ही क्यूँ रहती है...
आखिरकार किसने बनाया होगा ये सब...जो हमेशा इनको छु कर इनसे ही बेहिचक बातें करती रहती है...??

जरूर ये शिल्पकार ने बनाया होगा...

माँ तुम बुरा ना मानो तो मैं पढ-लिखकर एक शिल्पकार बनूगां...!!
 ☢ कहानी यकीं और अनुभूति गहन पारस्परिक #प्रेम के एक मौन #सौंदर्य की...जिसमें मैंने असहज़ दर्द के पीड़ो को एक status के माध्यम से लिखा हूँ...शायद इन्ही आस़ पे की भविष्य में तुम एक दिन यहाँ आ मुझे सुन सकोगे...!!
सुनो, मैं तुम्हे अपनी प्रिय की कहानी बताता हूँ...मगर देखो ये बात तुम किसी से मत कहना...

उनके माथे की वो छोटी सी बिंदिया वो हाथो की वो पतली सी रंगीन चूड़ियाँ जो ना जाने हमेशा इकलौती ही क्यूँ रहती है...
आखिरकार किसने बनाया होगा ये सब...जो हमेशा इनको छु कर इनसे ही बेहिचक बातें करती रहती है...??

जरूर ये शिल्पकार ने बनाया होगा...

माँ तुम बुरा ना मानो तो मैं पढ-लिखकर एक शिल्पकार बनूगां...!!
 ☢ कहानी यकीं और अनुभूति गहन पारस्परिक #प्रेम के एक मौन #सौंदर्य की...जिसमें मैंने असहज़ दर्द के पीड़ो को एक status के माध्यम से लिखा हूँ...शायद इन्ही आस़ पे की भविष्य में तुम एक दिन यहाँ आ मुझे सुन सकोगे...!!
mhmh2517905271789

Badal

New Creator