नारी को युगों-युगों से अपनी पवित्रता का प्रमाण देना जैसे आम बात है, नारी ईश्वर की बनाई अद्वितीय, अप्रतिम कृति यह सारी दुनियां को ज्ञात है। देनी पड़ती है हर नारी को हर युग में किसी न किसी रूप में अग्नि परीक्षा क्यों देनी पड़ती है नारी को अग्नि परीक्षा यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। रावण को मारकर श्री राम ने सीता को मुक्त कराने वानरों संग हनुमान को भेजा लक्ष्मण ने राम से स्वयं न लेने जाने का कारण पूछा तो अग्निपरीक्षा की बात की लक्ष्मण क्रोधित हुए राम ने समझाया सीता को पवित्रता साबित करने को देनी होगी सीता को लेकर दुनियां के मन का संशय मिटाने को अग्निपरीक्षा आवश्यक बताई सीता थी पवित्रता की मूरत बहुत अकुलाई परन्तु अग्नि परीक्षा देने से न घबराई सीता को ज्ञान था कि श्री राम को विश्वास है पर दुनियां के लिए ही रीत निभाई सीता जानती थी अग्नि परीक्षा का मंतव्य कि वास्तविक रूप में सीता को पाना था राम प्रसन्नता पूर्वक सीता, लक्ष्मण संग अयोध्या लौटे दीपोत्सव संग नगरी सजाई गई परंतु सीता के कष्टों का अंत नहीं था प्रजा ने सीता की पवित्रता पर उंगली उठाई राम दु:खी होकर धर्म संकट में पड़े सीता ने राजमहल छोड़ने को उचित समझा वन में जीवन बिताया लव-कुश राम के पुत्र हैं जान प्रजा ने फिर सीता की पवित्रता पर सवाल उठाया फिर अग्नि परीक्षा दी सीता ने पर सह न पाई धरती में समा गई नारियों को स्वाभिमान सिखा गई। #yqbaba #yqdidi #myquote #openforcollab #collabwithmitali #ramayan_ka_saar #sita_agnipariksha 📀Time limit till 11:59 pm tommorow... 📀No word limit 📀You have to maintain these hashtags