आसान नहीं है टकराना सत्ता के अभिमान से सच्चाई की ताकत चाहिए लड़ने को तूफान से। लड़ना पड़ेगा अपने एक-एक अधिकार को सीमाएं हैं सहने की,किसी भी अत्याचार को। सूरज की आहट से पहले रात की चादर काली है, सबके नकाब उतर रहे हैं,कितनी भी परतें डाली हैं। भूले हैं वो कि वक्त की मार जब पड़ती है ;पड़ती भारी है खाल ओढ़े रंगे सियारों की, हुआं- हुआं हर ओर जारी है। माना कि बहुत कठिन घड़ी है , तुम्हारे संकट में प्राण हैं हिम्मत की डोरी थामें रहना,तुम्हारे साथ पूरा हिंदुस्तान है। #jayakikalamse #yqhindi #yqdidi #arnabgoswami