Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसान नहीं है टकराना सत्ता के अभिमान से सच्चाई क

आसान नहीं है टकराना  सत्ता  के अभिमान से
सच्चाई  की ताकत चाहिए लड़ने को तूफान से।

लड़ना  पड़ेगा  अपने  एक-एक  अधिकार  को 
सीमाएं  हैं  सहने की,किसी भी अत्याचार को।

सूरज की  आहट से पहले  रात की चादर काली है,
सबके नकाब उतर रहे हैं,कितनी भी परतें डाली हैं।

भूले हैं वो कि वक्त की मार जब पड़ती है ;पड़ती भारी है
खाल ओढ़े रंगे सियारों की, हुआं- हुआं हर ओर जारी है।

माना कि बहुत कठिन घड़ी है , तुम्हारे संकट में प्राण हैं
हिम्मत की डोरी थामें रहना,तुम्हारे साथ पूरा हिंदुस्तान है। #jayakikalamse #yqhindi #yqdidi #arnabgoswami
आसान नहीं है टकराना  सत्ता  के अभिमान से
सच्चाई  की ताकत चाहिए लड़ने को तूफान से।

लड़ना  पड़ेगा  अपने  एक-एक  अधिकार  को 
सीमाएं  हैं  सहने की,किसी भी अत्याचार को।

सूरज की  आहट से पहले  रात की चादर काली है,
सबके नकाब उतर रहे हैं,कितनी भी परतें डाली हैं।

भूले हैं वो कि वक्त की मार जब पड़ती है ;पड़ती भारी है
खाल ओढ़े रंगे सियारों की, हुआं- हुआं हर ओर जारी है।

माना कि बहुत कठिन घड़ी है , तुम्हारे संकट में प्राण हैं
हिम्मत की डोरी थामें रहना,तुम्हारे साथ पूरा हिंदुस्तान है। #jayakikalamse #yqhindi #yqdidi #arnabgoswami