क्या ज़िंदा रहना ही ज़िन्दगी है साँसें चलना ही ज़िन्दगी है दिल धड़कना ही ज़िन्दगी है शरीर में हरकत ही ज़िन्दगी है ज़िन्दगी का मतलब क्या सिर्फ आना और जाना है अगर हाँ तो ज़िंदा हैं हम तब तक जब तक सांस है धड़कन है, हरकत है सुप्रभात। ये दुनिया वैसी नहीं जैसी दिखाई देती है, इसे सही देखने के लिए नज़रिया बदलने की ज़रूरत है बस... #नज़रिया #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi