July 16th, 2020 गुना की हत्यारी पुलिस •••••••••••

July 16th, 2020

गुना की हत्यारी पुलिस
•••••••••••••••••

आज फ़िर से मेरा विश्वास उठा,
तेरे निष्ठूरता और अन्याय के कारण।
अभी तो मैंनें बस शुरु ही किया था,
तेरे पिछले अपराधों को भूलना ए वर्दी!

अक़्सर तुम हो सबके रक्षक,
पर क्यों क्रूर भक्षक यूँ बन जाते हो?
कभी हत्या करनें पर मौन खड़े,
तो कभी गरीबों को ही रौंदे जातें हो।

आज फ़िर से "हृदय" दिल दहल उठा,
तेरे गुंडों वाली चालों के कारण।
अभी तो मैंनें बस शुरु ही किया था,
तेरे पिछले अपराधों को भूलना ए वर्दी!

कलम आज फ़िर से मौन है......
- Rekha Sharma "मंजुलाहृदय" #गुना_किसान_हत्या 
#किसान #लाचार 
#मध्य प्रदेश  #गरीब 
#पुलिस #गुना#nojotohindi 
#NojotoFilms #nojotonews
July 16th, 2020

गुना की हत्यारी पुलिस
•••••••••••••••••

आज फ़िर से मेरा विश्वास उठा,
तेरे निष्ठूरता और अन्याय के कारण।
अभी तो मैंनें बस शुरु ही किया था,
तेरे पिछले अपराधों को भूलना ए वर्दी!

अक़्सर तुम हो सबके रक्षक,
पर क्यों क्रूर भक्षक यूँ बन जाते हो?
कभी हत्या करनें पर मौन खड़े,
तो कभी गरीबों को ही रौंदे जातें हो।

आज फ़िर से "हृदय" दिल दहल उठा,
तेरे गुंडों वाली चालों के कारण।
अभी तो मैंनें बस शुरु ही किया था,
तेरे पिछले अपराधों को भूलना ए वर्दी!

कलम आज फ़िर से मौन है......
- Rekha Sharma "मंजुलाहृदय" #गुना_किसान_हत्या 
#किसान #लाचार 
#मध्य प्रदेश  #गरीब 
#पुलिस #गुना#nojotohindi 
#NojotoFilms #nojotonews