Nojoto: Largest Storytelling Platform

मूंछों का अभिमान मूंछें हैं तो मर्द का मान है, यह

मूंछों का अभिमान

मूंछें हैं तो मर्द का मान है,
यही उसकी शान और पहचान है।
चमकती हैं ये जैसे ताज हो सिर का,
दिलों पर करती राज हर नजर का।

साहस की परिभाषा हैं ये मूंछें,
हर मुश्किल में साथी हैं ये मूंछें।
हर लड़ाई में ताकत बन जाएं,
वीरों के जैसे ये लहराएं।

मूंछों से बनता है रुतबा बड़ा,
हर दिल इन पर जान छिड़कता।
ये होती हैं स्वाभिमान का चिन्ह,
जैसे सूरज की किरणों में धधकता दिन।

तो रखो इन्हें सजा कर गर्व के साथ,
मूंछें हैं तो जीवन में है खास बात।
जो रखे इन्हें, वो रहता महान,
मूंछें ही तो हैं पुरुष की जान।

©usFAUJI मूंछों का अभिमान #मूछें #usfauji #Life #Nojoto  R Ojha  Shiv Narayan Saxena  Satyaprem Upadhyay  Vishalkumar "Vishal"  Internet Jockey
मूंछों का अभिमान

मूंछें हैं तो मर्द का मान है,
यही उसकी शान और पहचान है।
चमकती हैं ये जैसे ताज हो सिर का,
दिलों पर करती राज हर नजर का।

साहस की परिभाषा हैं ये मूंछें,
हर मुश्किल में साथी हैं ये मूंछें।
हर लड़ाई में ताकत बन जाएं,
वीरों के जैसे ये लहराएं।

मूंछों से बनता है रुतबा बड़ा,
हर दिल इन पर जान छिड़कता।
ये होती हैं स्वाभिमान का चिन्ह,
जैसे सूरज की किरणों में धधकता दिन।

तो रखो इन्हें सजा कर गर्व के साथ,
मूंछें हैं तो जीवन में है खास बात।
जो रखे इन्हें, वो रहता महान,
मूंछें ही तो हैं पुरुष की जान।

©usFAUJI मूंछों का अभिमान #मूछें #usfauji #Life #Nojoto  R Ojha  Shiv Narayan Saxena  Satyaprem Upadhyay  Vishalkumar "Vishal"  Internet Jockey
usm5010992167900

usFAUJI

Silver Star
Growing Creator
streak icon1