इक बहन ना होने की कमी ख़ुद को बहलाकर पूरी करता है स्नेह के धागों से नही उनसे जुड़ी भावनाओं से डरता है ललाट खाली, कलाई सूनी बार बार आँखों मे तरावट भरता है जब जब राखी आती है हर बार मेरे अंदर एक भाई मरता है। ♥️ रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️ ♥️ Challenge-668 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।