प्यार अगर जिंदगी है, तो उसे नफ़रत क्यों है!! गर वो हमसे ख़ुश थी, तो आज खफ़ा क्यों है!! मेरी याद में गर वो आँसू बहाते है, तो आँखों से हम बुझे से लगते क्यों है!! मुक़रते है वो की दर्द नही देते वो, तो चेहरे पर मेरे उदासी क्यों है!! उड़ाते नही है वो चैन-ओ-सुकूँ मेरा, तो हम रात भर जागते क्यों है!! कहते है वो कि उन्हें भी हमसे इश्क़ है, तो फिर सरू ग़ज़ल लिखते क्यों है!! ~S∆RU . ©saru writes #गर_इश्क़_है_हमसे_तो_कहते_क्यों_नही #saru_writes #saru #Saru✍ #Couple सत्यप्रेम कवि राहुल पाल vidyanjal kushwaha