Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो आज है, सिर्फ आज है, आज ही कल का आगाज है जो कल

जो आज है, सिर्फ आज है, 
आज ही कल का आगाज है 
जो कल है, वह आज से निर्मित है
दरअसल कल कुछ हैं ही नहीं
जो बीत गया वह कल था, 
वह कल भी आज से ही दूर जा निकला
पल-पल गुजर रहा आज है,
पल-पल पास आ रहा कल है,
पर यह सिर्फ भ्रम है सत्य तो सिर्फ आज है
जीवन निरंतरता में है ,
ना तो भूत में ,ना भविष्य में,जीवन है सिर्फ  आज में
मुस्कुरा कर जीने में,गम भुलाकर जीने में
इसलिए कहता हूंँ कल जो निकल गया
वो निकल गया ,कल जो आएगा उसका पता नहीं
तो जो है वह सब आज है, सिर्फ आज है...
अरे आज ही जीवन का आधार है...❣️
 शुभ दोपहरी 😊😊☕☕☕
#कुछतोबातहै बस जीवन आज है..
#कुछभीकहो जीवन आज है
#कहने_की_बातें_है_ 🌷
#जीवनव्यापार 
#जीवनधारा 🌷
#yqbesthindiquotes 🌷
#yqquotes🌷
जो आज है, सिर्फ आज है, 
आज ही कल का आगाज है 
जो कल है, वह आज से निर्मित है
दरअसल कल कुछ हैं ही नहीं
जो बीत गया वह कल था, 
वह कल भी आज से ही दूर जा निकला
पल-पल गुजर रहा आज है,
पल-पल पास आ रहा कल है,
पर यह सिर्फ भ्रम है सत्य तो सिर्फ आज है
जीवन निरंतरता में है ,
ना तो भूत में ,ना भविष्य में,जीवन है सिर्फ  आज में
मुस्कुरा कर जीने में,गम भुलाकर जीने में
इसलिए कहता हूंँ कल जो निकल गया
वो निकल गया ,कल जो आएगा उसका पता नहीं
तो जो है वह सब आज है, सिर्फ आज है...
अरे आज ही जीवन का आधार है...❣️
 शुभ दोपहरी 😊😊☕☕☕
#कुछतोबातहै बस जीवन आज है..
#कुछभीकहो जीवन आज है
#कहने_की_बातें_है_ 🌷
#जीवनव्यापार 
#जीवनधारा 🌷
#yqbesthindiquotes 🌷
#yqquotes🌷