Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे यकीन को तोड़ दिया, मेरे विश्वास को तोड़ दिया,

मेरे यकीन को तोड़ दिया,
मेरे विश्वास को तोड़ दिया,
मेरे होश और हवास को तोड़ दिया  ।

जब तक मन किया साथ चले,
जब जी में आया बस यूं ही छोड़ दिया ।

एक मासूम को,एक हंसी को,
एक पाक एहसास को,एक दिल की आवाज़ को,
तुझे happy देखने की दुआ करने वाले को,
तुझे happy place कहने वाले को ,
ये तूने किस तरह झिंझोड़ दिया ?

कैसा लगता है तुझे ये कत्ल करके ?
जो तुझ पर हर पल मरा करता था,
उसे तूने मार ही डाला और 
उसकी लाश तक देखने से भी ,
बड़ी आसानी से, मुंह मोड़ लिया ! मैं फ़िर भी तुझको चाहूंगा 
guddu
मेरे यकीन को तोड़ दिया,
मेरे विश्वास को तोड़ दिया,
मेरे होश और हवास को तोड़ दिया  ।

जब तक मन किया साथ चले,
जब जी में आया बस यूं ही छोड़ दिया ।

एक मासूम को,एक हंसी को,
एक पाक एहसास को,एक दिल की आवाज़ को,
तुझे happy देखने की दुआ करने वाले को,
तुझे happy place कहने वाले को ,
ये तूने किस तरह झिंझोड़ दिया ?

कैसा लगता है तुझे ये कत्ल करके ?
जो तुझ पर हर पल मरा करता था,
उसे तूने मार ही डाला और 
उसकी लाश तक देखने से भी ,
बड़ी आसानी से, मुंह मोड़ लिया ! मैं फ़िर भी तुझको चाहूंगा 
guddu