"प्यार एक खूबसूरत और मीठा एहसास है जब ये दिल के किसी कोने में पनपता है ना तो कुछ नही देखता न उम्र न जात-पात और ना ही दूरी .... कभी कभी हमे उस इंसान से भी प्यार हो जाता है जो नज़र से ही नही हम से भी बहुत दूर होता है जिसे कभी देखा ही नही और शायद future में कभी मिलने की आस भी नही होती पर फिर भी दिल में उसके लिए प्यार शिद्दत से होता है उस से कभी न मिल पाने का दर्द और प्यार की मीठी अनुभूतिया है ये.... "ज़िन्दगी नही पर जीने की वजह तुम हो.... मन्ज़िल एक नही अपनी पर राह में हाथ थामे जो चल रहा है वो हमसफर तुम हो.......😊 #Nojotovoice#Nojoto#nojotohindi#Kalakaksh2.0 #long_distancelove#Pyar#Love#Poetry