Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँखों में, अक्सर खाब आकर, ये कहते हैं, हम उसके खाब

आँखों में, अक्सर खाब आकर, ये कहते हैं,
हम उसके खाब हैं, जो तेरी आँखों में रहते हैं। #अभिव्यक्ति_challengeआँखें
ये तो आप सभी जानते हैं कि ज़िन्दगी के अंदाज़ हम आँखों के बिना देख, समझ ही नहीं सकते। ज़िन्दगी हमें हँसाती है, रुलाती है, सपने भी दिखाती है। आँखों के बिना आप ख़ुदा के बनाए इस ख़ूबसूरत जहाँ को बयाँ ही नहीं कर सकते।
आज का challenge आँखों के ही ऊपर है।
साथ में दो शब्द दिए गए हैं।

आँखें - अनिवार्य शब्द
1. अश्क़ - आँसू, Tear
2. ख़्वाब - सपने, Dream
आँखों में, अक्सर खाब आकर, ये कहते हैं,
हम उसके खाब हैं, जो तेरी आँखों में रहते हैं। #अभिव्यक्ति_challengeआँखें
ये तो आप सभी जानते हैं कि ज़िन्दगी के अंदाज़ हम आँखों के बिना देख, समझ ही नहीं सकते। ज़िन्दगी हमें हँसाती है, रुलाती है, सपने भी दिखाती है। आँखों के बिना आप ख़ुदा के बनाए इस ख़ूबसूरत जहाँ को बयाँ ही नहीं कर सकते।
आज का challenge आँखों के ही ऊपर है।
साथ में दो शब्द दिए गए हैं।

आँखें - अनिवार्य शब्द
1. अश्क़ - आँसू, Tear
2. ख़्वाब - सपने, Dream